विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मणयम जयशंकर इटली की तीन दिन की यात्रा पर रोम पहुंच गये हैं। वे जी-7 विदेश मंत्रियों की बैठक के आउटरीच सत्र में भाग लेने के लिए यहां से फियूगी रवाना होंगे। भारत को इसमें मेहमान देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। जी-7 से सम्बंधित कार्यक्रमों में डॉक्टर जयशंकर की इटली और भाग लेने वाले अन्य देशों के विदेश मंत्रियों से भेंट करने की भी संभावना है।
यात्रा के दौरान विदेश मंत्री रोम में 10वें एमईडी मेडिटेरियन डायलॉग में भी भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय और इंटरनेशनल कॉ-ऑपरेशन ऑफ इटली के सहयोग से इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल पॉलिटिकल स्टडीज द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। डॉक्टर जयशंकर रोम में भारत के दूतावास के नये परिसरों का उद्धाटन भी करेंगे।