विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज पाकिस्तान के इस्लामाबाद में आयोजित संघाई सहयोग संगठन-एससीओ के शासनाध्यक्षों की परिषद बैठक को सार्थक बताया है
विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज पाकिस्तान के इस्लामाबाद में आयोजित संघाई सहयोग संगठन-एससीओ के शासनाध्यक्षों की परिषद बैठक को सार्थक बताया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि इस अवसर पर आठ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए गए। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि भारत ने विचार-विमर्श में सकारात्मक और रचनात्मक योगदान दिया है।
विदेश मंत्री ने कहा कि एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के विचार पर संवाद विकसित करने सहित भारतीय परिप्रेक्ष्य से आठ प्रमुख निष्कर्ष थे। उन्होंने कुछ निष्कर्षों के रूप में डीपीआई और डिजिटल समावेशन को एससीओ सहयोग ढांचे का हिस्सा बनने और एससीओ द्वारा संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य-यूएनएसडीजी हासिल करने के लिए मिशन लाइफ से प्रेरणा लेने का हवाला दिया।
एससीओ स्टार्टअप फोरम, स्टार्टअप और नवाचार तथा पारंपरिक चिकित्सा पर विशेष कार्य समूहों जैसी भारतीय पहलों के परिणामों का एससीओ सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया।
डॉ. जयशंकर ने एससीओ सीएचजी की अध्यक्षता संभालने पर रूस को भारत की ओर से शुभकामनाएं भी दीं।