विदेश और वस्त्र राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने आज त्रिपुरा के खोवाई जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कनेक्टिविटी सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पहले पूर्वोत्तर बाहरी क्षेत्र था, लेकिन अब एनडीए सरकार त्रिपुरा सहित पूरे पूर्वोत्तर को केंद्र में ले आई है। उन्होंने खोवाई जिले के तुलाशिखर ब्लॉक के अंतर्गत चंपा चेर्रा में उन्नत आंगनवाड़ी केंद्र का लोकर्पण भी किया। श्री मार्गेरिटा तीन दिन की त्रिपुरा यात्रा पर कल अगरतला पहुंचे।