प्रदेश के वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने राज्य कर विभाग के अंतर्गत विशेष अनुसंधान इकाईयों को कर-चोरी में संलिप्त फर्मों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कैटरिंग, ब्यूटीपार्लर, कारपोरेट इवेंट और बड़े होटलों एवं रिजार्ट से संबंधित सूचनाओं का संकलन कर कार्यवाही करने को भी कहा।
राज्य कर विभाग के हल्द्वानी सम्भाग में कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में श्री जावलकर ने गत वित्तीय वर्ष के सापेक्ष संगत वर्ष में प्राप्त लक्ष्यों की समीक्षा के अलावा विभागीय विषयों पर चर्चा की।
इस दौरान वित्त सचिव ने सचल दल इकाईयों को आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति और राजस्व में बढ़ोतरी के लिए भी विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।