केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने विकसित भारत प्रश्नोत्तरी में भाग लेने की समय सीमा इस महीने की दस तारीख तक बढ़ाने की घोषणा की है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मांडविया ने कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 में युवाओं के उत्साह और भागीदारी को देखते हुए यह फैसला किया गया है। उन्होंने युवाओं से बडी संख्या में इस प्रश्नोत्तरी में भाग लेने का आग्रह किया।