कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विकसित कृषि संकल्प अभियान किसानों को बहुमूल्य जानकारी प्रदान करने वाला एक जन-आंदोलन है। श्री चौहान ने कई राज्यों के विधायकों से वर्चुअल संवाद करते हुए बताया कि अभियान के तहत किसानों से चर्चा की जाएगी और उनके प्रश्नों का समाधान किया जाएगा।
इसका उद्देश्य लागत को कम करना, पैदावार बढ़ाना और खेती को लाभदायक बनाना है। श्री चौहान ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक कृषि, एक टीम’ का मूल मंत्र भारत को 2047 तक विकसित बनाने में सहायक होगा।
श्री चौहान ने कहा कि अब तक 2 हजार 170 टीमें 7 हजार से अधिक गांवों का दौरा कर चुकी हैं। अभियान से लगभग 7 लाख 95 हजार किसान जुड़ चुके हैं।