वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और अमरीका एक-दूसरे के कारोबार को प्राथमिकता के आधार पर बाजार तक पहुंचाने के इच्छुक हैं। पेरिस में मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि दोनों देश प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर मिलकर काम कर रहे हैं। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ दोगुना करके 50% करने की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर श्री गोयल ने कहा कि दोनों देश इन सभी मुद्दों को आपसी सहमति से हल करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे। श्री गोयल व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फ्रांस के नेताओं और व्यापार प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के लिए सरकारी दौरे पर पेरिस में हैं।
फरवरी में, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 में सितंबर-अक्टूबर तक पारस्परिक रूप से लाभकारी, बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते – बी टी ए के पहले चरण के तहत बातचीत करने की योजना की घोषणा की। इसका उद्देश्य 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा 191 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाना है।