वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि केंद्र सरकार जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन नीतियों और रूपरेखाओं को लगातार उन्नत बना रही है। आज नई दिल्ली में आपदा प्रबंधन पर विश्व कांग्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने वसुधैव कुटुम्बकम की सच्ची भावना के साथ संकटग्रस्त देशों की सहायता करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। श्री गोयल ने इस बात पर भी जोर दिया कि ज्ञान साझा करना, अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करना और आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रयासों में सहयोग को बढ़ावा देना एक सुरक्षित और अधिक लचीला राष्ट्र बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं के प्रबंधन में भारतीय सशस्त्र बलों के योगदान की भी सराहना की।
Site Admin | जनवरी 15, 2025 7:59 अपराह्न
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि केंद्र सरकार जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन नीतियों और रूपरेखाओं को लगातार उन्नत बना रही है
