वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भारत और इटली के बीच आर्थिक सहयोग और प्रगाढ़ करने के लिए इटली की दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर गए हैं। श्री गोयल रोम में इटली के उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री अंतोनियो तजानी के साथ आर्थिक सहयोग के लिए भारत-इटली संयुक्त आयोग के 22वें सत्र की सह-अध्यक्षता करेंगे।
श्री गोयल एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र ब्रेशिया में भारत-इटली विकास मंच में एक उच्च स्तरीय भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भी करेंगे। यह मंच निवेश को बढ़ावा देने, व्यवसाय-से-व्यवसाय संबंध बनाने और नवाचार तथा स्थिरता से जुड़े क्षेत्रों में तालमेल के लिए दोनों देशों के प्रमुख उद्यमों और हितधारकों को एक मंच प्रदान करेगा। यह यात्रा भारत और यूरोपीय भागीदारों के बीच बढ़ती राजनीतिक और आर्थिक आकांक्षाओं को प्रदर्शित करती है। इसका उद्देश्य साझा नेतृत्व को समावेशी विकास, औद्योगिक परिवर्तन और वैश्विक आर्थिक लचीलेपन को बढ़ावा देने वाली टिकाऊ साझेदारी में बदलना है।