प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यस्थलों, स्थान प्रबंधन, सर्वश्रेष्ठ कार्य व्यवहार को बढावा देने और लंबित मामलों के अधिकतम निपटान पर ध्यान केन्द्रित करने संबंधी विशेष अभियान 4.0 की सराहना की है।
इस विशेष अभियान के परिणामस्वरूप वर्ष 2021 के बाद से कचरा बेचने से राजकोष को दो हजार 364 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित हुआ है। केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह की एक सोशल मीडिया पोस्ट का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अभियान की सफलता दर्शाती है कि सामूहिक प्रयासों से ठोस परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं और स्वच्छता तथा आर्थिक विवेक को प्रोत्साहन दिया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कुशल प्रबंधन और सक्रिय प्रयासों के अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं।