लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दूबे द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आरोप और संभल हिंसा के मुद्दे पर विपक्ष के शोर-शराबे के बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। पहले स्थगन के बाद जब सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे संशोधन विधेयक 2024 के बारे में उत्तर देने की कोशिश की। लेकिन विपक्षी सांसदों ने शोर-शराबा जारी रखा जिससे सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पडी।
शून्य काल के दौरान श्री दूबे ने जब एक फ्रांसीसी पत्रिका की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस प्रकार की शक्तियां देश की आर्थिक स्थिति से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी नेता सोशल मीडिया पर इस प्रकार की खबर फैला रहे हैं। एक प्रमुख व्यापारिक समूह के खिलाफ कथित रिश्वत मामले और संभल हिंसा को लेकर कांग्रेस, डीएमके और अन्य दलों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। शोर-शराबा जारी रहने पर लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।