लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष बली राम भगत की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। संसद सदस्यों, पूर्व सदस्यों, लोकसभा सचिवालय और राज्य सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी श्री भगत को श्रद्धांजलि दी।
संसदीय अनुभव और संसदीय पद्धतियों और प्रक्रियाओं की गहन जानकारी रखने वाले स्वतंत्रता सेनानी श्री भगत 5 जनवरी 1976 को पांचवीं लोकसभा के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। वह अंतरिम संसद और पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवीं, सातवीं तथा आठवीं लोकसभा के सदस्य भी रहे। केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने वित्त, योजना, रक्षा, विदेश मामले, विदेश व्यापार और आपूर्ति, इस्पात और भारी इंजीनियरिंग जैसे महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार संभाला। श्री भगत हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के राज्यपाल रहे। उनका निधन 2 जनवरी 2011 को हुआ।