लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निष्पक्ष और नियम-आधारित वैश्विक व्यापार प्रणाली के लिए भारत के मजबूत समर्थन को दोहराया है, जो वास्तव में ग्लोबल साउथ की जरूरतों और आकांक्षाओं को संबोधित करती है। श्री बिरला आज ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में आर्थिक विकास के नए रास्तों की तलाश में ब्रिक्स संसदीय कार्रवाई विषय पर कार्यसत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत ब्रिक्स संसदीय मंच को अत्यंत महत्वपूर्ण मंच मानता है, जहां संयुक्त प्रयासों और संवाद के माध्यम से आर्थिक विकास की नई परिभाषा गढ़ी जा सकती है। श्री बिरला ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद ब्रिक्स देशों ने आर्थिक विकास के क्षेत्र में प्रेरणादायक प्रगति की है। उन्होंने कहा कि भारत का मानना है कि इस प्रगति को और मजबूत करने के लिए ब्रिक्स देशों को व्यापार निवेश और वित्तीय सहयोग को बढ़ाना चाहिए।
भारत की आर्थिक वृद्धि पर प्रकाश डालते हुए श्री बिरला ने कहा कि भारत ने 2014 से 2025 तक लगातार वैश्विक विकास औसत से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ब्राजील के दृढ़ समर्थन के लिए राष्ट्रपति लूला के प्रति भारत की ओर से आभार भी व्यक्त किया।
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, कई राज्यसभा और लोकसभा सांसद तथा अधिकारी भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।