लद्दाख में, सप्ताह भर चलने वाला ग्रीष्मकालीन कार्निवल 2025 आज द्रास के मेजर विश्वनाथन स्टेडियम में संपन्न हो गया। इस महीने की 9 तारीख से शुरू हुए इस कार्निवल का आयोजन भारतीय सेना के फॉरएवर इन ऑपरेशन्स डिवीजन ने किया था। कार्निवल में लद्दाख के दूरदराज के सीमावर्ती गांवों के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस उत्सव के दौरान हॉर्स पोलो, तीरंदाजी और टेंट पेगिंग सहित पारंपरिक प्रतियोगिताएं शामिल थीं। इस उत्सव में महिलाओं की हॉर्स पोलो की शुरुआत पहली बार की गई।
ग्रीष्मकालीन कार्निवल सैन्य-नागरिक संपर्क का एक महत्वपूर्ण मंच होता है, जिससे सांस्कृतिक आदान-प्रदान और एकता को बढ़ावा मिलता है। स्थानीय लोगों ने युवाओं को प्रोत्साहित करने और लद्दाख की समृद्ध खेल विरासत को संरक्षित करने के इस उत्सव के लिए भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त किया।