लद्दाख स्की और स्नोबोर्ड एसोसिएशन द्वारा लद्दाख के गोमा करगिल में आयोजित बेसिक स्नो स्की प्रशिक्षण शिविर आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य स्थानीय युवाओं के बीच शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देना था। शिविर में 8 से 20 वर्ष की आयु के 20 से अधिक युवा स्कीयरों ने भाग लिया।
Site Admin | मार्च 15, 2025 7:27 अपराह्न
लद्दाख के गोमा करगिल में आयोजित बेसिक स्नो स्की प्रशिक्षण शिविर संपन्न
