लद्दाख की स्नोशू (Snowshoe) टीम ने 9वीं राष्ट्रीय स्नोशू चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। यह प्रतियोगिता सोनमर्ग, जम्मू और कश्मीर में आयोजित की गई थी। 20 राज्यों की टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए, लद्दाख ने 15 पदक जीते और पदक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया। टीम ने 6 स्वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्य पदक जीते।
Site Admin | फ़रवरी 19, 2025 6:15 अपराह्न
लद्दाख की स्नोशू (Snowshoe) टीम ने 9वीं राष्ट्रीय स्नोशू चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया
