रोहन बोपन्ना और इंडोनेशिया की अल्दिला सुत्जियादी की जोड़ी अमरीकी ओपन टेनिस के मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। बोपन्ना और सुत्जियादी ने दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स और चेक गणराज्य की कतेरीना सिनियाकोवा को 0-6, 7-6, 10-7 से हराया।
उधर, पुरुष डबल्स में बोपन्ना अपने जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन के साथ तीसरे दौर में जगह बना चुके हैं।