रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि रेल विभाग में 95 हजार नई रिक्तियों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी। श्री वैष्णव ने आज बिहार में बेतिया जंक्शन पर संवाददाताओं को बताया कि ये नई नौकरियां डेढ लाख रेलवे भर्तियों के अतिरिक्त होंगी। श्री वैष्णव ने कहा कि नमो और वंदेभारत रेलगाडियों के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए रेल विभाग ने इनका निर्माण बढाने का फैसला किया है।
रेल मंत्री ने कहा कि मंत्रालय ने बिहार में बडा निवेश करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में 95 हजार 500 करोड रूपये से अधिक का निवेश हो रहा है और इससे बिहार में रेल परिदृश्य पूरी तरह से बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आश्वासन दिया है कि बिहार के लिए धन की कोई कमी नही है। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिये बिहार को 10 हजार 66 करोड रुपये आबंटित किय गये हैं जो कि रिकॉर्ड है
इससे पहले श्री वैष्णव ने बेतिया छावनी में एक रेल ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। इसका निर्माण पूर्व-मध्य रेल ने 103 करोड रूपये की लागत से किया है। केन्द्रीय मंत्री ने बेतिया छावनी में एक जनसभा को भी संबोधित किया।