मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 9, 2025 8:20 अपराह्न

printer

रेल विभाग में 95 हजार नई रिक्तियों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा है कि रेल विभाग में 95 हजार नई रिक्तियों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी। श्री वैष्‍णव ने आज बिहार में बेतिया जंक्‍शन पर संवाददाताओं को बताया कि ये नई नौकरियां डेढ लाख रेलवे भर्तियों के अतिरिक्‍त होंगी। श्री वैष्‍णव ने कहा कि नमो और वंदेभारत रेलगाडियों के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए रेल विभाग ने इनका निर्माण बढाने का फैसला किया है।

    रेल मंत्री ने कहा कि मंत्रालय ने बिहार में बडा निवेश करने का फैसला किया है। उन्‍होंने कहा  कि बिहार में 95 हजार 500 करोड रूपये से अधिक का निवेश हो रहा है और इससे बिहार में रेल परिदृश्‍य पूरी तरह से बदल जाएगा। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आश्‍वासन दिया है कि बिहार के लिए धन की कोई कमी नही है। उन्‍होंने कहा कि अगले वित्‍त वर्ष के लिये बिहार को 10 हजार 66 करोड रुपये आबंटित किय गये हैं जो कि रिकॉर्ड है

    इससे पहले श्री वैष्‍णव ने बेतिया छावनी में एक रेल ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। इसका निर्माण पूर्व-मध्‍य रेल ने 103 करोड रूपये की लागत से किया है। केन्‍द्रीय मंत्री ने बेतिया छावनी में एक जनसभा को भी संबोधित किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

09/04/25 | 6:14 अपराह्न

पोषण पखवाड़ा 2025

13/03/25 | 6:26 अपराह्न

विश्व किडनी दिवस

09/02/25 | 8:17 अपराह्न

परीक्षा पे चर्चा

08/02/25 | 7:40 अपराह्न

विधानसभा उपचुनाव

02/02/25 | 3:15 अपराह्न

हेरोइन की खेप बरामद

30/01/25 | 9:00 अपराह्न

सर्वदलीय बैठक

30/01/25 | 8:43 अपराह्न

सीबीआई ने ली तलाशी

02/01/25 | 9:04 अपराह्न

शीतलहर का अनुमान

01/01/25 | 7:59 अपराह्न

ऑपरेशन बुलेट राजा

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान 

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….