रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि खरसिया – नया रायपुर – परमालकासा के बीच पांचवीं और छठी नई रेल लाइन परियोजना छत्तीसगढ़ में समूचे रेल संपर्क को बदल देगी। नई दिल्ली में आज श्री वैष्णव ने कहा कि आठ हजार 741 करोड़ रुपये की यह परियोजना रेलवे की शीर्ष दस परियोजनाओं में शामिल है। इस योजना को पिछले सप्ताह मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दी थी। उन्होंने कहा कि इस रेल परियोजना से बलौदा बाजार जैसे नए क्षेत्र सीधे जुड़ जाएंगे और भीड़भाड़ कम होगी। रेल मंत्री ने कहा कि परियोजना के अंतर्गत 21 नए रेलवे स्टेशन, 48 पुल और 349 छोटे पुल बनाए जाएंगे। श्री वैष्णव ने कहा कि राज्य के लिए रेल बजट संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-यूपीए शासन के दौरान 311 करोड़ रुपये से 22 गुना बढ़कर इस वर्ष लगभग सात हजार करोड़ रुपये हो गया है।
Site Admin | अप्रैल 7, 2025 7:28 अपराह्न
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि खरसिया – नया रायपुर – परमालकासा के बीच पांचवीं और छठी नई रेल लाइन परियोजना छत्तीसगढ़ में समूचे रेल संपर्क को बदल देगी
