रेल मंत्रालय के कामकाज पर आज राज्य सभा में चर्चा हुई। भारतीय जनता पार्टी के समिक भट्टाचार्य ने चर्चा शुरु करते हुए कहा कि रिकॉर्ड बजटीय आवंटन के साथ सरकार ने रेलवे को विश्वस्तरीय नेटवर्क में बदलने की अटूट प्रतिबद्धता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाई स्पीड रेल पहल के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं।
कांग्रेस के अनिल कुमार यादव मंडाडी ने चर्चा में भाग लेते हुए हाल ही में हुए रेल दुर्घटनाओं के मुद्दे पर सरकार पर सवाल उठाए। श्री मंडाडी ने रेलवे में रिक्त पदों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। द्रविड़ मुनेत्र कझगम के एनआर एलंगो ने कहा कि रेलवे को रोजगार बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने रेल दुर्घटनाओं का मुद्दा भी उठाया। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अयोध्या रामी रेड्डी ने सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि रेलवे सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।
आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने रेलवे में रिक्त पदों को भरने की मांग की। जनता दल सैक्यूलर के एचडी देवेगौड़ा, तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन, राष्ट्रीय जनता दल के संजय यादव और समाजवादी पार्टी के रामजी लाल सुमन समेत अन्य पार्टी सदस्यों ने भी चर्चा में भाग लिया।
रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा अधूरी रही। बाद में सभापति ने सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी। उन्होंने कहा कि सदन के कई सदस्यों ने होली के मद्देनजर सदन को स्थगित करने और रेल मंत्रालय के कामकाज पर सोमवार को चर्चा जारी रखने की मांग की थी।