रेलवे त्योहारों के दौरान आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से देश के विभिन्न भागों के लिए 25 विशेष रेलगाडियों का परिचालन कर रहा है। रेलवे द्वारा छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए इस महीने की 8 तारीख तक एक सौ 45 अतिरिक्त विशेष ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है और प्रतिदिन लगभग दो लाख अतिरिक्त यात्रियों की यात्रा सुगम बनाई जा रही है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने आकाशवाणी से विशेष बातचीत में कहा कि उत्तर रेलवे सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की मांग पर ट्रेनों का संचालन भी कर रहा है।