रेलवे और जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर राज्य सरकार के जनऔषधि केंद्रों को बंद करने के निर्णय को वापस लेने का आग्रह किया है। उन्होंने इस निर्णय को गरीब विरोधी बताते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों से राज्य में मौजूद जनऔषधि केंद्र जनता को सस्ती दवाइयों और शल्य चिकित्सा वस्तुओं की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि ऐसी परिस्थितियों में राज्य सरकार को जनता के हित के खिलाफ इस निर्णय लेने के लिए मजबूर क्यों होना पड़ा। उन्होंने मुख्यमंत्री से पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है ताकि समाज के पिछड़े, गरीब और वंचित वर्ग के हितों की रक्षा की जा सके। राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने सरकारी अस्पतालों के पास चल रहे जनऔषधि केंद्रों को बंद करने का निर्णय लिया था।
Site Admin | मई 27, 2025 7:00 अपराह्न
रेलवे और जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर राज्य सरकार के जनऔषधि केंद्रों को बंद करने के निर्णय को वापस लेने का आग्रह किया है
