प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तेरह दिसम्बर को होने वाली उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की यात्रा के पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की। श्री वैष्णव ने प्रयागराज के पांच रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। एक संवाददाता सम्मेलन में श्री वैष्णव ने कहा कि पिछले दो वर्षों में प्रयागराज में महाकुंभ के लिए लगभग पांच हजार करोड रूपये की लागत से विभिन्न कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए तीन हजार विशेष रेलगाडियां चलाई जाएंगी। महाकुंभ की अवधि के दौरान कुल तेरह हजार रेलगाडियां चलेंगी। महाकुंभ के लिए प्रत्येक स्थान पर विशेष कलर कोडिंग का प्रयोग किया गया है। 48 नये प्लेटफॉर्म बनाये गये हैं जबकि 21 नये पैदल पार पथ निर्मित किए गए हैं।
श्री वैष्णव ने बताया कि महाकुंभ के दौरान रेल यातायात की निगरानी के लिए एक मास्टर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में प्रत्येक रेलवे स्टेशन के पैदल पार पथ पर अव्यवस्थित यातायात को नियंत्रित करने का प्रबंध किया गया है।
इससे पहले, रेलमंत्री ने विंडो ट्रेलिंग ट्रेन के जरिये वाराणसी-प्रयागराज रेलवे ट्रेक का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या से प्रयागराज तक श्रद्धालुओं के लिए रिंग ट्रेन का प्रबंध किया गया है। चार रिंग ट्रेन सेवाओं के माध्यम से दोनों शहरों में पहुंचने में तीर्थयात्रियों को सुविधा होगी।