रूस ने आज सुबह यूक्रेन में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किये जिनमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए। खबरों के अनुसार, खार्किव शहर पर हवाई हमले के अलावा, डोनेट्स्क, निप्रोपेट्रोव्स्क, ओडेसा और टेरनोपिल शहर पर भी हमले किए गए। यूक्रेन की वायु सेना ने विमान, वायु रक्षा और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों का इस्तेमाल करते हुए 206 ड्रोन और नौ मिसाइलों को रोकने की सूचना दी है। हाल के हफ्तों में सबसे बड़े हमलों में से एक इस हमले में 18 अपार्टमेंट इमारतें और 13 निजी घर क्षतिग्रस्त हो गए। यूक्रेनी सेना ने कहा कि उसकी वायु रक्षा इकाइयों ने 87 ड्रोन को मार गिराया, जबकि इलेक्ट्रॉनिक उपायों ने अन्य 80 ड्रोन को जाम कर दिया। यूक्रेन की वायु सेना ने दावा किया कि उसने एक रूसी एसयू-35 युद्धक विमान को मार गिराया। दूसरी ओर, रूसी सेना ने कहा कि उसने 36 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया। यूक्रेनी ड्रोन हमले के परिणामस्वरूप मॉस्को क्षेत्र में कम से कम दो लोग घायल हो गए।
Site Admin | जून 7, 2025 5:51 अपराह्न
रूस ने यूक्रेन में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किये
