रूस ने यूक्रेनी क्षेत्र में अंतर-द्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। एक दिन पहले ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के परमाणु सिद्धांत मे बदलाव करते हुए यूक्रेन को शक्तिशाली मिसाइलों से निशाना बनाया। अमरीकी राष्ट्रपति जो.बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर द्वारा यूक्रेन को पश्चिमी देशों में बनी मिसाइलों का प्रयोग रूसी क्षेत्र में करने की अनुमति देने के बाद रूस ने यह सख्त कदम उठाया है। अमरीका और ब्रिटेन से अनुमति मिलने के कुछ घंटों के अंदर ही यूक्रेन ने रूस पर अमरीकी और ब्रिटिश मिसाइलों से हमला किया था। यूक्रेन की वायुसेना से आज जारी बयान के अनुसार जवाब में रूसी सेना ने आज सुबह यूक्रेन के दिन्प्रो शहर पर कई मिसाइलें दागी।
Site Admin | नवम्बर 21, 2024 7:33 अपराह्न
रूस ने यूक्रेनी क्षेत्र में अंतर-द्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं
