रूस ने कल यूक्रेन पर सबसे बड़ा हवाई हमला करने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बारे में अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की टिप्पणी की आलोचना की है।
अमरीका के राष्ट्रपति ने दोनों देशों के बीच संघर्ष पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के प्रति असंतोष व्यक्त किया था। इस सप्ताहांत में यूक्रेन पर रूस के बड़े पैमाने पर हवाई हमले में बच्चों सहित कई नागरिक मारे गए थे।
रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने यूक्रेन पर रूस के नवीनतम हवाई हमलों को सामाजिक बुनियादी ढांचे पर यूक्रेन के हमलों का जबाव बताया है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु सेना ने 96 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया।
दूसरी ओर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन पर रात भर हवाई हमलों के लिए रूस की कडी आलोचना की है।