रुद्रप्रयाग जिले में स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर में 12 मई को 108 बालमपुरी शंख पूजा और हवन का आयोजन किया जाएगा। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, जिला प्रशासन और कार्तिम स्वामी मंदिर समिति ने पूजन की तैयारियां शुरू कर दी है। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि 108 बालमपुरी शंख पूजा में तमिलनाडु राज्य के प्रमुख मंदिर माईलम एथेनम, कूनमपट्टी एथेनम, कौमारा मुत्त एथेनम और श्रृंगेरी मुत्तू आदि के शिवाचार्य भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कार्तिक स्वामी मंदिर दक्षिण भारत के तीर्थ यात्रियों के श्रद्धा का केंद्र है और हर साल दक्षिण भारत से यात्री मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। कार्तिक स्वामी पहुंचे पर्यटन सचिव कनकचौंरी से कार्तिक स्वामी तक साढ़े चार किमी पैदल ट्रेक सहित मंदिर और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशासन को श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और मूलभूत आवश्यकताओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
Site Admin | अप्रैल 7, 2025 10:48 पूर्वाह्न
रुद्रप्रयाग: कार्तिक स्वामी मंदिर में 12 मई को 108 बालमपुरी शंख पूजा और हवन का होगा आयोजन, तैयारियां शुरू
