अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनल्ड ट्रंप ने, डेमोक्रेट कमला हैरिस को हराकर जीत हासिल की है। उन्होंने दो सौ 77 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करके निर्णायक जीत प्राप्त की। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को जीतने के लिए दो सौ 70 वोटों की आवश्यकता होती है।
श्री ट्रंप के, विस्कॉन्सिन राज्य जीतने के साथ, इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करने के बाद रिपब्लिकन पार्टी में जश्न शुरू हो गया। वे अमरीका के 47वें राष्ट्रपति बनें हैं। उन्होंने पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना सहित अन्य राज्यों में भी जीत हासिल की।
श्री ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद दक्षिण फ्लोरिडा के पाम बीच में अपने विजय भाषण में, दुनिया भर में युद्ध समाप्त करने के लिए काम करने के अपने प्रमुख नीतिगत निर्णय का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि वे युद्ध शुरू नहीं करने जा रहे हैं बल्कि उन्हें रोकने जा रहे हैं। श्री ट्रंप ने आव्रजन मुद्दे को भी उठाया और कहा कि अमरीका को सीमाएं सील करने और अप्रवासियों को कानूनी रूप से वापस आने की जरूरत है। उन्होंने अपने चुनाव प्रचार अभियान के आदर्श वाक्य को दोहराया और दावा किया कि उनका कार्यकाल अमरीका के लिए स्वर्ण युग होगा। श्री ट्रंप ने अप्रवासी समुदायों सहित अपने समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने चुनाव में हार के बाद अपने समर्थकों को संबोधित नहीं किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विश्व के अन्य नेताओं ने श्री ट्रंप को एक बार फिर अमरीका का राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है।