रिजर्व बैंक ने 1 मई से ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) से नकद निकासी पर बैंकों को 2 रुपये की वृद्धि करने की अनुमति दे दी है। इससे शुल्क को बढ़ाकर 23 रुपये प्रति लेनदेन कर दिया गया है। ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से हर महीने पांच मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित) के हकदार हैं। वे अन्य बैंकों के ATM से भी मुफ्त लेनदेन के लिए पात्र हैं- मेट्रो केंद्रों में तीन लेनदेन और गैर-मेट्रो केंद्रों में पांच लेनदेन। RBI ने एक परिपत्र में कहा है कि मुफ्त लेनदेन से अलग, ग्राहक से प्रति लेनदेन अधिकतम 23 रुपये का शुल्क लिया जा सकता है। यह 1 मई 2025 से प्रभावी होगा। वर्तमान में, बैंकों को ग्राहक द्वारा मुफ्त लेनदेन सीमा समाप्त होने के बाद प्रति लेनदेन 21 रुपये का शुल्क लेने की अनुमति है।
Site Admin | मार्च 28, 2025 7:50 अपराह्न
रिजर्व बैंक ने 1 मई से ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) से नकद निकासी पर बैंकों को 2 रुपये की वृद्धि करने की अनुमति दे दी है
