निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर कहा है कि उन्होंने महाराष्ट्र में अपनी ही पार्टी द्वारा नियुक्त किये गये बूथ लेवल एजेंटों और पोलिंग एजेंटों की आलोचना की है। आयोग ने कहा कि उसके निर्देशों के अनुसार, उच्च न्यायालय किसी भी चुनाव याचिका के संबंध में मतदान केंद्रों के सीसीटीवी फुटेज की हमेशा जांच कर सकता है। निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों के सीसीटीवी फुटेज मांगने के पीछे राहुल गांधी की मंशा पर सवाल उठाया है, क्योंकि इससे मतदाताओं की निजता का हनन हो सकता है। आयोग ने यह भी कहा है कि राहुल गांधी ने न तो उसे कोई पत्र लिखा है और न ही मुलाकात के लिए समय मांगा है। आयोग ने कहा है कि वह राहुल गांधी के आरोपों का औपचारिक रूप से तभी जवाब देगा जब वे उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए उसे पत्र लिखेंगे।
Site Admin | जून 8, 2025 4:40 अपराह्न
राहुल गांधी ने न तो कोई पत्र लिखा है और न ही मुलाकात के लिए समय मांगा है- निर्वाचन आयोग
