राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता एक बार फिर ख़राब श्रेणी में पहुंच गई हैं। आज शाम सात बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 234 दर्ज किया गया। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शहर के कुछ क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ढाई सौ को पार कर गया है। शादीपुर इलाके में 322, नेहरू नगर में 285, रोहिणी में 268, वजीरपुर में 256, आर.के. पुरम में 255, सोनिया विहार में 252 और विवेक विहार में 251 वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अगले दो दिन में रात और सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की सम्भावना है।