नवम्बर 6, 2024 8:48 अपराह्न | Delhi

printer

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार गिरावट जारी

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार गिरावट जारी है। आज शाम वायु गुणवत्ता सूचकांक-एक्यूआई 352 तक पहुंच गया। दिल्ली के कई हिस्सों में धुंध की एक पतली परत छाए रहने से हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। जिसके कारण नागरिकों को स्वास्थ संबंधी दिक्कतें आ रही हैं।

    आकाशवाणी से विशेष बातचीत में एम्स के पल्मोनरी मेडिसिन के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. करण मदान ने मरीजों को अपने लक्षणों के प्रति जागरूक रहने और डॉक्टरों से नियमित जांच कराने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों से बाहर न जाने और खराब वायु गुणवत्ता के संपर्क में आने से बचने को भी कहा है।