प्याज के मूल्य में वृद्धि के कारण केंद्र ने आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और मुंबई में 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से इसकी खुदरा बिक्री शुरू की है। इन क्षेत्रों में मोबाइल वैन और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड की खुदरा दुकानों से प्याज बेचा जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मोबाइल वैन से प्याज की बिक्री कृषि भवन, एनसीयूआई कॉम्प्लेक्स, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन, सीजीओ, नोएडा और गाजियाबाद सहित 38 स्थानों पर होगी। केंद्रीय उपभोक्ता कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राष्ट्रीय राजधानी के कृषि भवन में मोबाइल वैन से प्याज की बिक्री की शुरुआत की। श्री जोशी ने कहा कि सरकार आने वाले दिनों में यह योजना कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलुरु, अहमदाबाद, गुवाहाटी और रायपुर में शुरू करेगी।