राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम-एनसीआरटीसी ने कहा है कि वह गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर को-वर्किंग स्पेस ‘मेट्रोडेस्क’ शुरू करेगा। एनसीआरटीसी ने कहा है कि यह पहल शहरी ट्रांजिट स्पेस को व्यवसायिक हब में बदलने की दिशा में एक नया कदम है, जो नमो भारत नेटवर्क के अंतर्गत अपनी तरह का पहला को-वर्किंग मॉडल होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि यह अत्याधुनिक कार्यक्षेत्र गाजियाबाद और आसपास के पेशेवरों, उद्यमियों और छोटे व्यवसायों के लिए उपयुक्त रूप से डिजाइन किया गया है।
Site Admin | मार्च 15, 2025 7:49 अपराह्न
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम-एनसीआरटीसी ने कहा है कि वह गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर को-वर्किंग स्पेस ‘मेट्रोडेस्क’ शुरू करेगा
