राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग-एनएचआरसी ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। मामला भिंड जिले में पुलिस द्वारा दो पत्रकारों पर कथित हमले से जुड़ा है। पिछले माह की पहली तारीख को हुई इस घटना पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति का स्वत: संज्ञान लेते हुए आयोग ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से दो सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
आयोग ने अपने वक्तव्य में कहा कि विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों पत्रकारों को एक वीडियो बयान रिकॉर्ड करने के लिए मजबूर किया गया था, जिसमें कहा गया कि उनके बीच सभी मामले सुलझ गए हैं। आयोग ने कहा है कि अगर प्रेस विज्ञप्ति में कही गई बात सत्य है, तो यह पीड़ित पत्रकारों के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन करती है।