राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने झारखंड के देवघर जिले में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की कथित मौत का स्वतः संज्ञान लिया है।
आयोग ने झारखंड के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को इस बारे में नोटिस जारी किया है। आयोग ने मामले की छह सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है।
आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से हिरासत में हुई इस मौत के बारे में 24 घंटे में सूचना न भेजने के लिए जिला पुलिस की चूक पर स्पष्टीकरण भी मांगा है।