राष्ट्रीय महिला आयोग-एनसीडब्ल्यू ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया है।
एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया राहटकर के नेतृत्व में चार सदस्यीय समिति मुर्शिदाबाद में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी और स्थानीय पीड़ितों, उनके परिवारों से बातचीत करेगी तथा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात करेगी।
समिति मुर्शिदाबाद में हिंसा से विस्थापित प्रभावित महिलाओं और परिवारों से मिलने के लिए मालदा जिले का दौरा करेगी। यह समिति घटना के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों की जांच करेगी और संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई प्रतिक्रिया और उठाए गए कदमों का मूल्यांकन करेगी।
आयोग ने मुर्शिदाबाद जिले के मंदिरपारा इलाके में सांप्रदायिक अशांति के दौरान कई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की खबरों का स्वत: संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा कि इन महिलाओं को उनके घरों से निकाल दिया गया है, वे डर और अनिश्चितता में जीवन यापन कर रही हैं।