राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय-एनएसडी कल से अगले महीने की 13 तारीख तक दिल्ली में ग्रीष्मकालीन नाट्य समारोह का आयोजन करेगा। एक महीने से अधिक तक चलने वाले इस समारोह में 45 से अधिक नाटक दिखाए जायेंगे। 38 दिनों तक चलने वाले इस समारोह में प्रतिदिन दो बार नाटकों का मंचन किया जाएगा, जिसमें पहला मंचन दोपहर साढे तीन बजे और दूसरा शाम सात बजे होगा।
इस बार समारोह में अजय शुक्ला कृत ताजमहल का टेंडर, मोहन राकेश कृत आधे अधूरे, धर्मवीर भारती का अंधा युग, कालिदास कृत अभिज्ञान शाकुंतलम, लैला मजनूं, बाबू जी और समुद्र मंथन जैसे नाटक शामिल हैं।