राष्ट्रीय ई-गवनेंस डिवीजन ने अपनी विशेष लाइव श्रृखंला आस्क अवर एक्सपर्टस की प्रथम कडी का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया है। इससे लोगों को सरकारी अधिकारियों और विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों के साथ सीधे वार्तालाप का मंच उपलब्ध होगा और वे डिजीटल इंडिया उपायो के बारे में अपने प्रश्नो का समाधान करा सकेंगे।
इलेक्ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा है कि डिजीटल इंडिया के यू-ट्यूब चैनल पर प्रसारित यह लाइव साप्ताहिक कार्यक्रम एक अनूठी पहल है जिससे सरकार को नागरिकों से जुडने का अवसर मिलेगा।
कल प्रसारित पहली कडी में डिजी लॉकर पर ध्यान केन्द्रित किया गया। यह सरकार का प्रमुख ई-गवनेंस प्लेटफार्म हैं जो नागरिकों को डिलीटल रूप में महत्वपूर्ण दस्तावेज और प्रमाण-पत्र स्टोर करने, सत्यापित और साझा करने का अवसर प्रदान करता है।