राष्ट्रपति भवन में जारी अमृत उद्यान ग्रीष्मकालीन संस्करण में कल शिक्षक दिवस के अवसर पर देशभर के शिक्षक भ्रमण करेंगे। अमृत उद्यान का ग्रीष्मकालीन संस्करण 15 सिंतबर तक आम जनता के लिए खुला हुआ है। हालांकि कल केवल शिक्षकों को ही उद्यान में प्रवेश मिलेगा।
राष्ट्रपति भवन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर देश भर के शिक्षकों को अमृत उद्यान आने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया है। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भी देशभर के खिलाडियों ने, राष्ट्रपति भवन के विशेष आमंत्रण पर अमृत उद्यान का भ्रमण किया था। अमृत उद्यान में इस बार आगंतुकों के बीच मौसमी फूल और पौधें आकर्षण का केंद्र हैं। इनमें बोनसाई गार्डन, रोज गार्डन, सेंट्रल लॉन में विशेष किस्म के फूल शामिल हैं। बच्चों के लिए ट्री हाउस, बाल वाटिका और शिक्षण कक्ष जैसी व्यवस्थाएं भी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। आगंतुक सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक अमृत उद्यान में निशुल्क भ्रमण कर सकते हैं। हालांकि, उद्यान में प्रवेश केवल राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से शाम पांच बजे तक ही किया जा सकता है। उद्यान देखने के लिए टिकट राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट से बुक किये जा सकते हैं। आगंतुकों की सुविधा के लिए केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध है।