तेलंगाना आज अपना स्थापना दिवस मना रहा है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि तेलंगाना की सांस्कृतिक विरासत समृद्ध है और राज्य में आर्थिक तथा तकनीकी विकास का जीवंत और आधुनिक पारिस्थितिकी तंत्र है। उन्होंने कामना करते हुए कहा कि तेलंगाना के लोग प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ें।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि राज्य अपनी विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान के लिए जाना जाता है और इसने विभिन्न क्षेत्रों में विकास तथा कल्याण के साथ उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग आगे बढ़ते रहें और भविष्य में अधिक ऊंचाइयों को छूएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि तेलंगाना राष्ट्रीय प्रगति में अमूल्य योगदान देने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में सरकार ने तेलंगाना के लोगों के लिए जीवन को आसान बनाने के कई उपाय किए हैं। श्री मोदी ने राज्य के लोगों की सफलता और समृद्धि की भी कामना की।