राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति ने कहा कि देश में अनेक भाषाएँ और बोलियाँ भारतीयता की भावना को प्रतिध्वनित करती हैं। उन्होंने इस दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए संस्कृति मंत्रालय और साहित्य अकादमी का आभार व्यक्त किया।
दो दिवसीय सम्मेलन में कवि सम्मेलन, भारत का नारीवादी साहित्य और वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारतीय साहित्य की नई दिशाएँ जैसे विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएँगे। सम्मेलन का समापन देवी अहिल्याबाई होल्कर की गाथा के साथ होगा। साहित्य अकादमी के सहयोग से राष्ट्रपति भवन इस दो दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। उद्घाटन समारोह में संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा देश भर के साहित्यकार भी उपस्थित रहेंगे।