राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल से छत्तीसगढ़ के दो दिन के दौरे पर रहेंगी। वे कल एम्स, रायपुर के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति एनआईटी, रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी।
राष्ट्रपति शनिवार को आईआईटी, भिलाई के चौथे दीक्षांत समारोह में भी भाग लेंगी। वे रायपुर में दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हेल्थ साइंस और आयुष यूनिवर्सिटी ऑफ़ छत्तीसगढ़ के तीसरे दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी।