राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज नई दिल्ली में वर्ष 2022 के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किये । इस अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री एल मुरुगन भी उपस्थित थे।
सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू ने कहा कि वर्ष 2022 के लिए मंत्रालय को फीचर फिल्म श्रेणी में 32 भाषाओं में कुल 309 फिल्मों और गैर-फीचर श्रेणी में 17 भाषाओं में 128 फिल्मों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। उन्होंने कहा कि मंत्रालय विभिन्न पहलों के माध्यम से भारतीय सिनेमा का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। सिनेमैटोग्राफ अधिनियम में संशोधन प्रमाणन प्रक्रिया को आधुनिक बनाएगा और पायरेसी से निपटने में सहायक होगा।
फिल्म समीक्षक दीपक दुआ को सर्वश्रेष्ठ समीक्षक पुरस्कार श्रेणी के अंतर्गत स्वर्ण कमल से सम्मानित किया गया है। अनिरुद्ध भट्टाचार्जी और पार्थिव धर को किशोर कुमार: द अल्टीमेट बायोग्राफी पुस्तक के लिए सिनेमा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पुस्तक के अंतर्गत स्वर्ण कमल मिला।