राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लॉस एंजिलिस क्षेत्र में आव्रजन आदेशों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को रोकने के लिये रक्षा विभाग को अतिरिक्त दो हजार नेशनल गार्ड तैनात करने के आदेश दिए हैं। इसका उद्देश्य संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों को विरोध प्रदर्शनों के बीच अपने कर्तव्यों के निर्वहन में सक्षम बनाना है। पेंटागन के प्रवक्ता सीन पार्नेल ने कल एक्स पोस्ट में यह जानकारी दी।
इस बीच कैलिफोर्निया प्रांत ने ट्रम्प प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है और सुरक्षा गार्ड की तैनाती को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की है।