रायसीना डायलॉग में भाग लेने के लिए विभिन्न देशों के नेता नई दिल्ली पहुंचने लगे हैं। इनमें क्यूबा के उप-प्रधानमंत्री एडुआर्डो मार्टिनेज डियाज, घाना के विदेश मंत्री सैमुअल ओकुदजेटो अबलाक्वा, लक्जमबर्ग के उप-प्रधानमंत्री जेवियर बेट्टेल और स्लोवेनिया के विदेश मंत्री तांजा फाजोन शामिल हैं। इसके अलावा पेरू के विदेश मंत्री एल्मर शियालर साल्सेडो और मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद भी नई दिल्ली पहुंच गए हैं।
Site Admin | मार्च 16, 2025 5:33 अपराह्न
रायसीना डायलॉग में भाग लेने के लिए विभिन्न देशों के नेता नई दिल्ली पहुंचने लगे हैं
