आज राज्य में तेज हवाओं के साथ बारिश और मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। अगले तीन घंटे के अंदर गुमला, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 31 मई तक राज्य में रुक-रुक कर बारिश के कारण मौसम ठंडा बने रहने का अनुमान जताया है।
Site Admin | मई 26, 2025 12:00 अपराह्न
राज्य में तेज हवाओं के साथ बारिश और मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना, येलो अलर्ट जारी
