छत्तीसगढ़ में कल 11 जून से मानसून की गतिविधियां बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसर कल ग्यारह जून को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं, एक दो स्थानों पर अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।
प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम विज्ञानी एच.पी. चन्द्रा ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए चौदह जून से अनुकूल परिस्थितियां बन रही है।