राज्य मंत्रिमंडल ने प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड मेगा औद्योगिक और निवेश नीति-2025 को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य उत्तराखंड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूंजी निवेश के लिए प्रतिस्पर्धी गंतव्य के रूप में स्थापित करना है। साथ ही बड़े पैमाने पर विनिर्माण उद्यमों में पूंजी निवेश के लिए अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र विकसित कर राज्य का आर्थिक विकास और अतिरिक्त रोजगार के अवसरों का सृजन करना है।
Site Admin | मई 29, 2025 10:38 पूर्वाह्न
राज्य मंत्रिमंडल ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड मेगा औद्योगिक और निवेश नीति-2025 को मंजूरी दी
