राज्य भर में कल मुहर्रम का जुलूस निकाला जायेगा। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। इस सिलसिले में आज रांची, हजारीबाग, पलामू और गिरिडीह समेत कई जिलों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। रांची में एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों, संवेदनशील चौक-चौराहों एवं मुहर्रम जुलूस मार्गों में फ्लैग मार्च निकाला गया। सिटी एसपी अजित कुमार और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में अलबर्ट एक्का चौक से फ्लैग मार्च शुरू हुआ।
उधर बोकारो में पुलिस ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया। एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि इसके जरिये सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया गया।